बोपन्ना-शरण फिनीक्स कंट्री क्लब टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली –  तीसरी वरीय भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अमेरिका के आरिज़ोना में खेले जा रहे 162,480 डॉलर की ईनामी राशि वाले एटीपी चैलेंजर द फिनीक्स कंट्री क्लब टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गये हैं। टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना-शरण की भारतीय जोड़ी को अमेरिका के जेमी सेरेटानी और निकोलस मुनरो ने तीन सेटों के संघर्ष में 6-7 (3), 7-6 (7), 12-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिया दिया। बोपन्ना-शरण ने 12 में से 10 ब्रेक अंक बचाये जबकि सात में से दो को ही भुना सके। भारतीय जोड़ी ने पहली सर्विस पर 51 में से 37 अंक जीते जबकि दूसरी सर्विस पर 41 में से 20 अंक जीते। दोनों टीमों के बीच दो घंटे चार मिनट तक मुकाबला चला जिसमें बोपन्ना-शरण ने पहले सर्व पर 55 फीसदी अंक जीते। सेरेटानी और मुनरो ने दूसरी ओर केवल एक एस लगाया और ढेरों डबल फाल्ट भी किये। हालांकि पहली सर्विस पर 71 फीसदी अंक जीते। अमेरिकी जोड़ी ने पहली सर्विस पर 66 में से 45 और दूसरी सर्विस पर 27 में से 13 अंक जीते। उन्होंने सात में से पांच ब्रेक अंक बचाये और दो को भुनाते हुये जीत अपने नाम की।  बोपन्ना-शरण ने इस जीत से 25 एटीपी अंक और 1920 डॉलर की ईनामी राशि हासिल की।