भीम आर्मी के संस्थापक पर एफआईआर

मेरठ। वेस्ट यूपी के दलित संगठन भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ मेरठ पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में चंद्रशेखर के अलावा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। उन पर बिना इजाजत मीटिंग करने का आरोप है।