यहां हेलिकाप्टर, नाव से मतदान

लोकसभा चुनाव में बड़ा भंगाल और फतेहपुर के कुथेहर में मतदान केंद्र स्थापित

धर्मशाला – लोकसभा चुनाव में इस बार एक बूथ पर इलेक्शन आफिसर हेलिकाप्टर तो एक पर नाव से पहुंचेंगे। जिला के बैजनाथ-20 (एससी) विधानसभा क्षेत्र के बड़ा भंगाल में एक सहायक मतदान केंद्र की स्थापना होगी, जहां पोलिंग पार्टी हेलिकाप्टर के माध्यम से जाएगी। इसी तरह फतेहपुर-आठ (एससी) के कुथेहर स्थित एक द्वीप में भी मतदान केंद्र है, जहां चुनाव अधिकारी नाव से पहुंचेंगे। शुक्रवार को डीसी कार्यालय धर्मशाला के नैनसुख सभागर में उपायुक्त संदीप कुमार ने पत्रकारों से कहा कि वर्तमान में जिला में 1611 नियमित मतदान केंद्र हैं। जिला में कुल 12 लाख 673 मतदाता हैं, जिसमें छह लाख पांच 689 पुरुष और पांच लाख 94 हजार 984 महिला वोटर। प्रकाशित इलेक्टोरल रोल के अनुसार लिंग अनुपात, जनगणना लिंग अनुपात 1013 के मुकाबले 982 है, जबकि राज्य निर्वाचक लिंग अनुपात 971 है। जिला के सभी मतदान केंद्रों योग्य नागरिकों के नामांकन के लिए विशेष शिविर 23 और 24 फरवरी को आयोजित किए गए थे। इसके अलावा नामांकन के लिए दिनांक दो मार्च, 2019 को सभी कालेजों में विशेष शिविर आयोजित किए गए। जिला में मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति का गठन किया गया है तथा विभिन्न गतिविधियों के लिए 17 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा शराब के वितरण और मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए आबकारी विभाग के दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और धन की निगरानी के लिए एक आयकर अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

35 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

जिला के सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों में 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 149 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान वेब कास्टिंग के लिए 162 मतदान केंद्रों की पहचान की गई है, जबकि 30 मतदान केंद्र जो महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे, की पहचान की गई है।