यूजी सेमेस्टर परीक्षाएं 11 अप्रैल से

शिमला – यूजी चौथे व छठे सेमेस्टर नियमित व द्वितीय, चतुर्थ व छठे एंड सेमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होने जा रही हैं। कालेजों में ये परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू होंगी। उम्मीदवार 23 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के ई-एग्जामिनेशन फार्म भर सकते हैं। इसके बाद नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। परीक्षा फार्म भरने के बाद विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी विश्वविद्यालय में जमा करवानी होगी। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा रूसा के सत्र 2013-14 के बैच के छात्र को डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका दिया है। निर्धारित पांच वर्ष की अवधि में डिग्री पूरी न कर पाने वाले उम्मीदवार 3000 प्रति सेमेस्टर फीस जमा करवाकर इस मौके का लाभ उठा सकता है। ये परीक्षाएं भी अप्रैल माह में आयोजित होंगी।