यूटी एयरपोर्ट में 10 से 24 घंटे सेवा

चंडीगढ़ –चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट 10 अप्रैल से 24 घंटे के लिए शुरू हो जाएगा। इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ  इंडिया और केंद्र सरकार की तरफ से यह जानकारी पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट को दी गई। इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि कैट दो की लाइट्स भी इंस्टॉल हो जाएगी। इससे 24 घंटे ऑपरेशन में मदद होगी। एयर इंडिया की तरफ  से जानकारी दी गई कि सुबह छह बजे से सात बजे के बीच दिल्ली से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए फ्लाइट ऑपरेट होगी। इस फ्लाइट से 15 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए जाने वाले लोगों को मदद मिलेगी और ये प्लाइट उनसे अटैच होंगी। ऐसे में चंडीगढ़ के यात्री दिल्ली पहुंचकर इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए आसानी से जा सकेंगे। इसके अलावा विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से शाम को चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए फ्लाइट चलेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ  इंडिया ने उम्मीद जताई कि अन्य एयरलाइंस भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट के 24 घंटे ऑपरेशन होने के बाद आगे आएगी।  मौजूदा समय में इंडिगो और एयर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए आगे आए हैं। मामले में अगली सुनवाई पर दूसरी एयरलाइंस के रिस्पांस पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है।