लोगों को जबरन चौकीदार बना रहे प्रधानमंत्री मोदी

शिमला – हिमाचल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लोगों को जबरन चौकीदार बनाने की आलोचना करते हुए कहा है कि उनका राजनीतिक उद्देश्य इससे पूरा होने वाला नहीं। अब समय आ गया है कि देश को चौकीदारी से भी बचाना है और चोरों से भी। हिमाचल कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री देश के पढ़े-लिखे बेरोजगारों को पहले चाय पकौड़ा बेचने की सलाह देते थे और अब उन्हें चौकीदार बनने का नारा दे रहे हैं। देश के बेरोजगार उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। हर साल दो करोड़ बेरोजगरों को रोजगार देने का वादा कर और विदशों में जमा देश का काला धन वापस लाने और फिर हर एक के खाते में 15 लाख जमा करवाने के उनके वादे सत्ता में आने के बाद गायब हो गए।