वकील के घर से गहने-नकदी साफ

रुड़की। अधिवक्ता के घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान और पिस्टल पर हाथ साफ कर दिया। अज्ञात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के प्रदीप विहार कर्नल एंक्लेव निवासी जितेंद्र पुंडीर अधिवक्ता और प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि 10 मार्च को वे परिवार संग शादी समारोह में करनाल गए थे कि सुबह करीब नौ वह बजे घर पहुंचे। घर का दरवाजा खोलकर पाया कि कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी में रखे एक लाख रुपए, अढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात समेत 32 बोर की पिस्टल गायब थी। पीडि़त ने घर में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया, तो दो संदिग्ध चोरी का सामान लेकर घर से फरार होते हुए दिखाई दिए।