वर्ल्ड कप की टेंशन

कोहली बोले, अपने दिन किसी को भी हरा सकता है पाकिस्तान

नई दिल्ली – आस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज (3-2) हारने के बाद विराट कोहली अब वर्ल्ड कप को लेकर टेंशन में हैं। आस्ट्रेलिया से सीरीज हारेन के बाद कोहली ने पाकिस्तान से बचने का इशारा करते हुए कहा कि अपने दिन पाकिस्तान किसी को भी हरा सकता है। विराट कोहली से विश्व कप के बारे में कहा कि कोई भी टीम फेवरेट के तौर पर वर्ल्ड कप की शुरुआत नहीं करेगी। वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मजबूत दिख रही है। हम भी मजबूत हैं और अब आस्ट्रेलियाई टीम का संतुलन भी सही दिख रहा है। पाकिस्तान अपने दिन पर किसी भी टीम को हरा सकता है। इसलिए ये अहम है कि आप वर्ल्ड कप में किस मानसिकता के साथ उतरते हैं।

हार का फर्क नहीं, खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज

नई दिल्ली  – कप्तान कोहली ने आस्ट्रेलिया के हाथों घरेलू वनडे सीरीज 2-3 से हारने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम का बचाव करते हुए इसे संतुलित बताया है। पांच मैचों की सीरीज में जहां भारतीय टीम शुरुआत में 2-0 से आगे थी, वहीं वह लगातार तीनों आखिरी मैच गंवा बैठी। इसके बावजूद कप्तान ने भरोसा जताया है कि इससे टीम के आत्मविश्वास पर असर नहीं पड़ेगा। वह आईसीसी विश्वकप के लिए तैयार हैं। विराट ने कहा, हमारी टीम का कोई भी खिलाड़ी इस हार से घबराया नहीं है, हमारा सपोर्ट स्टाफ भी इस हार से दुखी नहीं है। हम जानते हैं कि इन आखिरी तीन मैचों में हम क्या करना चाहते थे। हम एक टीम के तौर पर बहुत संतुलित महसूस कर रहे हैं। विपक्षी टीम ने केवल हमसे अधिक संयम से खेला। मैच में इसी बात ने फर्क पैदा किया। हम इस मैच को हारने के बावजूद भी कुछ अलग सा महसूस नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।