विकास को केंद्र से चाहिए बजट

शिमला – शिमला में पर्वतीय राज्यों में विकास को लेकर आयोजित दो दिवसीय कॉनक्लेव के दूसरे दिन भी कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस चर्चा में सभी विशेषज्ञों की एक राय जो सामने आई है वह यह है कि पर्वतीय राज्यों ने हम अगर विकास चाहते है तो इन राज्यों के विकास के लिए केंद्र को अलग से बजट का प्रावधान करना होगा। कॉनक्लेव में कहा गया है कि हिमाचल ही नहीं, बल्कि इससे बाहर जो भी पर्वतीय राज्य हैं, उनका विकास हो सकें, इसके लिए नीतियां बननी जरूरी है। कॉन्क्लेव में पहाड़ी राज्यों के लिए अलग से बजट का प्रावधान करने की मांग उठी है।