सरसों का तेल सस्ता

शिमला  – डिपुआें में अब उपभोक्ताआें को पहले के मुकाबले चार रुपए कम कीमत पर तेल मिलना तय हो गया है। सप्लाई ऑर्डर जारी होते ही उपभोक्ताओं को अप्रैल से खेप मिलना शुरू हो जाएगी। सरकार ने डिपुओं पर मिलने वाले सरसों के तेल के दाम चार रुपए प्रति पैकेट घटा दिए हैं। पिछले माह सरसों का तेल का पैकेट उपभोक्ताओं को 79 रुपए में दिया जाता था वह अब उन्हें 75 रुपए में मिलना तय किया गया है। डिपुओं में उपभोक्ताओं को दो पैकेट दिए जाते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को सीधे आठ रुपए का फायदा मिलेगा। इस बार सभी उपभोक्ताओं को नई दरों पर ही तेल दिया जाएगा। पिछले महीने सरकार ने तेल के दामों में बढ़ोतरी की थी, जो पैकेट पहले 78 रुपए के हिसाब से दिया जाता था, फरवरी में उपभोक्ताओं को वह 79 रुपए में दिया गया। इस पर राशन उपभोक्ताओं ने नाराजगी भी जताई थी। हालांकि सरकार ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि तेल के दामों में कटौती की जाएगी और इसके लिए टेंडर किए गए थे। ऐसे में इस महीने नए किए गए टेंडर के माध्यम से लोगों को तेल मिला है, जिसकी कीमत कम है। अगले महीने तेल इसी दामों पर उपभोक्ताओं को मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग का मानना है कि डिपुओं में तेल के दामों में चार रुपए कटौती हुई है। उपभोक्ताओं को अब 75 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से सरसों का तेल दिया जा रहा है। नए किए गए टेंडर के माध्यम से लोगों को तेल आबंटित होना तय हुआ है।