सियासत के अपने रंग

चायवाले ने बीजेपी से मांगा टिकट

वडोदरा। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में टिकट के दावेदारों की बाढ़ सी आ गई है। अब वडोदरा से चाय बेचने वाले एक शख्स ने चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से टिकट मांगी है। चाय बेचने वाला यह शख्स कोई आम चाय बेचने वाला नहीं है। किरन महिडा नाम के इस चाय बेचने वाले ने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वडोदरा से उम्मीदवारी के दौरान उनके समर्थक के तौर पर पर्चे पर हस्ताक्षर किए थे। अब इसी चाय बेचने वाले ने बीजेपी की लोकसभा चुनाव समिति के सामने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है।

बिना शर्त का कांग्रेस में आ सकती हैं अलका लांबा

नई दिल्ली। चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा के कांग्रेस में लौटने की कवायद में कोई शर्त नहीं होगी। कांग्रेस ने भी कहा है कि वह बिना शर्त ही अलका को वापस लेगी, तो अलका लांबा ने भी कोई शर्त नहीं रखने की बात दोहराई है। माना जा रहा है कि सबसे पहले अलका कांग्रेस का दामन थामेंगी, उसके बाद आप के कुछ और विधायक ‘घर-वापसी’ कर सकते हैं। इस मसले पर कांग्रेस नेताओं और आप के कुछ विधायकों की बातचीत चल रही है। इसी बीच उन्होंने आप को पहले से कमजोर बताकर चर्चा को और हवा दी है। सूत्र बताते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने 21 दिसंबर के बाद अलका से कोई बात नहीं की।