सिरसा में आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजपा नेता को नोटिस

  सिरसा –हरियाणा के सिरसा जिले में डबवाली के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कथित रूप से प्रेस कान्फ्रेंस करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी कामराजा को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस दिया गया है। श्री कामराजा सिरसा सुरक्षित सीट से टिकट पाने के इच्छुक हैं और आरोप है कि शनिवार को उन्होंने डबवाली के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रेस कान्फ्रेंस की थी। रिटर्निंग अधिकारी एवं डबवाली के उपमंडलाधिकारी ओमप्रकाश ने श्री कामराजा को नोटिस जारी कर कहा है कि 2019 के चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी विश्राम गृह में राजनीतिक प्रेस कान्फ्रेंस नहीं करवाई जा सकती। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए क्यों न उनके विरुद्ध आर्दश आचार संहिता की उल्लंघना का मामला दर्ज करवाया जाए। श्री कामराजा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।