सिर्फ मार्च में 24407 मामलों का निपटान

पंचकूला। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान प्रदेश में 24407 लंबित मामलों का निपटान किया गया है। विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालयों में लंबित और प्री-लिटिगेशन के मामलों के निपटान के लिए समय-समय पर लोक अदालत आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि मार्च मास के दौरान लगाई गई इस लोक अदालत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 56315 केसों की सुनवाई की गई है। इनमें से 24407 केसों का मौके पर ही निपटान कर लिया गया है। इन मामलों में समझौता राशि के रूप में 48 करोड़ 14 लाख 86377 रुपए की राशि वसूल की गई है। निपटाए गए मामलों में सिविल, अपराधिक, वैवाहिक विवाद, बैंक रिकवरी व अन्य अधिनियमों से संबंधित मामले शामिल हैं।