स्ट्रांग रूम ऐसे पहुंचेगी ईवीएम

35 गाड़ियां जीपीएस से लैस, कल होगी रवानगी

सोलन  – जिला मुख्यालय से सभी उपमंडलों को लिए आगामी 30 मार्च को ईवीएम व वीवीपैट मशीनें रवाना की जाएंगी। इसके लिए गुरुवार को पहली बार मशीनों का ऑनलाइन रेंडमाइजेशन किया गया। कौन सी मशीन किस उपमंडल एवं कौन से पोलिंग स्टेशन जाएगी, इसका ऑनलाइन खाका तैयार कर लिया गया। अब शनिवार को संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों को भेजने के लिए स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। स्ट्रांग रूम सुबह नौ बजे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला जाएगा।  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निश्चित तारीख को सुबह नौ बजे पुराने उपायुक्त कार्यालय के पीछे स्थित वीवीपैट स्ट्रांग रूम और स्क्वैश कोर्ट तहसील परिसर में स्थित ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम में उपस्थित रहना होगा।  खास बात यह कि ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को जीपीएस से लैस गाडि़यों में भेजा जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने 35 गाडि़यां जीपीएस से लैस की गई हैं। जीपीएस के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रदेश चुनाव आयोग एवं केंद्रीय चुनाव आयोग यह पता लगा सकता है कि किस नंबर की मशीन किस गाड़ी में और किस समय कहां पहुंची है। गौर रहे कि चुनाव को सफल करवाने और चुनाव आदर्श संहिता का उल्लघंन रोकने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से छह टीमों का गठन किया गया है।