27 तक निपटा लें ट्रेजरी में लेन देन का काम

शिमला – कर्मचारियों को 30 मार्च को वेतन आबंटन के निर्देश देने के साथ ही वित्त महकमे ने सभी महकमों को 27 मार्च तक ट्रेजरी से संबंधित पूरा लेन-देन निपटाने के निर्देश दिए हैं। इसमें जनजातीय क्षेत्रों को एक दिन की राहत रहेगी, जो कि 28 मार्च तक यह लेन-देन निपटा सकते हैं। वित्त विभाग ने कहा है कि वित्त वर्ष खत्म होने के दौरान 31 मार्च को रात 12 बजे तक वित्तीय मामले निपटाए जा सकते हैं। हालांकि 31 मार्च को रविवार के दिन सार्वजनिक अवकाश है। लिहाजा इससे पहले ही सरकारी महकमे अपना वित्त संबंधित काम निपटा लेंगे। ट्रेजरी का काम अपने हिसाब से चलता रहेगा। सभी विभागों खासकर जनजातीय क्षेत्रों के सभी विभागों को कहा गया है कि वह 28 मार्च तक ट्रेजरी में सभी लंबित बिल आदि के भुगतान से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर दें। ट्रेजरी 31 मार्च रात तक अपना काम करेगी, लेकिन उससे पहले ही यह प्रकिया निपटा ली जाए, ताकि फंड लैप्स न हों। बता दें कि कर्मचारियों को 30 मार्च को वेतन दे दिया जाएगा, जिसके लिए सभी बैंकों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कर्मचारियों का वेतन बैंकों के माध्यम से जारी होता है, लिहाजा पहले ही वित्त विभाग ने इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं।