358 रन बनाकर भी पिटा भारत

मोहाली में चार विकेट से मिली करारी हार, सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर

मोहाली – सीरीज के चौथे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को चार विकेट से हराते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। भारत की ओर से मिले 359 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवरों में ही जरूरी रन बना लिए। भारत ने इससे पहले शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) की पारियों की बदौलत नौ विकेट पर 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेहमान टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच हुई 192 रन की साझेदारी ने उसे मैच में ला दिया। बाद में एश्टन टर्नर (43 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 84 रन) ने तूफानी पारी खेलते हुए भारत के जबड़े से जीत छीन ली।