आईआईटी मंडी की पढ़ाई 8वें स्थान पर

मंडी – इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मंडी ने अध्यापन, अध्ययन और संसाधनों में देश भर में टॉप-10 में जगह बनाई है। 2018 में आईआईटी मंडी टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्सेज के पैमाने पर 12वें नंबर पर था, जबकि 2019 में आईआईटी ने चार स्थानों की छलांग लगाते हुए आठवां पायदान हासिल किया है। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि टीएलआर (टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्सेज) रैकिंग में आईआईटी मंडी ने देश के पुराने इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी रुड़की और खड़गपुर जैसे संस्थानों को भी पछाड़ दिया है। एक साल के भीतर ही चार पायदान की छलांग आईआईटी मंडी जैसे दस वर्ष पुराने संस्थान के लिए काबिले तारीफ है। ऐसे में वह दिन भी दूर नहीं, जब उक्त पैमानों में यह नया नवेला प्रतिष्ठित संस्थान देश के टॉप-5 इंजीनियरिंग कालेजों में जगह बनाने की दौड़ में शामिल होगा। यहां बता दें कि टीएलआर में संस्थान में छात्रों की संख्या सहित पीएचडी शोधार्थियों की संख्या, छात्रों और टीचिंग फैकल्टी का अनुपात, कुल बजट और उसके इस्तेमाल पर अंक दिए जाते हैं। इस साल टीएलआर रैंकिंग में आईआईटी मंडी को  78.61 अंक मिले हैं। 2018 में आईआईटी मंडी टीएलआर में 76.90 अंक हासिल कर पाया था। गौर करने वाली बात यह है कि जिस पैमानों में यह रैकिंग आईआईटी मंडी को मिली है, उस हिसाब से आईआईटी मंडी काफी नई है। ऐसे में समय के साथ-साथ इसमें आईआईटी मंडी काफी आगे जा सकती है। गौरतलब हो कि देश भर के इंजीनियरिंग कालेजों की यह रैंकिंग केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय का एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीच्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क) तय करता है। ऐसे में यह रैकिंग काफी महत्त्वपूर्ण हो जाती है। एनआईआरएफ की इस रैकिंग में देश भर के र्स्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कालेजों को लिया जाता है। इस रैकिंग में आईआईटी चेन्नई टॉप पर है। इसके अलावा देश भर के इंजीनियरिंग कालेजों की ओवरआल रैंकिंग में आईआईटी मंडी ने छह पायदान की लंबी छलांग लगाई है। इस साल ओवरआल रैंकिंग में आईआईटी मंडी देश भर में 20वें स्थान पर रहा है, जबकि पिछले साल संस्थान 26वें नंबर पर था।

रैंकिंग के पैमाने

कालेजों को रैंकिंग देने के लिए चार अलग-अलग पैमाने हैं। इसमें टीएलआर (टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेज), आरपीपी (रिसर्च एंड प्रोफेशन प्रैक्टिस), जीओ (ग्रेजुएशन आउटकम्स), ओआइ (आउटरिच एंड इन्क्लूसिविटी) जैसे चार पैमाने शामिल हैं। इन चार पैमानों में टीएलआर में आईआईटी मंडी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।