इंडियंस का विजय रथ रोकने उतरेगा कोलकाता

कोलकाता -कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रविवार को अपने घरेलू ईडन गार्डन मैदान पर मुंबई इंडियंस की विजय लय तोड़ने उतरेगी, जिसका लक्ष्य अब आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ प्लेऑफ में अपना दावा पक्का करना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली और तीन बार की चैंपियन मुंबई के 11 मैचों में सात जीत और चार हार के बाद 14 अंक है और प्लेऑफ से वह एक कदम दूर है। वहीं कोलकाता छठे नंबर पर है, जिसने 11 मैचों में मात्र चार मैच ही जीते हैं। केकेआर के लिए घरेलू मैदान पर परिस्थितियों का फायदा होगा, लेकिन प्लेऑफ में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसकी स्थिति अब करो या मरो की बन गई है और बाकी बचे मैचों में जीतना उसके लिए अनिवार्य है। मुंबई की टीम खराब शुरुआत के बावजूद इस समय तालिका में दूसरे नंबर पर है और शीर्ष चेन्नई को हराने के बाद उसका हौसला बढ़ा है। टीम यदि कोलकाता को हराती है, तो वह शीर्ष पायदान पर पहुंच जाएगी, जहां चेन्नई पिछले काफी समय से बनी हुई है। मुंबई का पलड़ा अगले मैच में भारी माना जा सकता है।