इंश्योरेंस के नाम पर लूटने वाले दबोचे

पंचकूला – हरियाणा पुलिस की स्पेशल पुलिस फोर्स सोनीपत यूनिट ने पीके अग्रवाल पुलिस महानिदेशक अपराध व  बी सतीश बालन उपपुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो कैंसर पीडि़तों का पता लगा कर उनके परिवार वालों से संपर्क करके उनके विभिन्न कंपनियों से इंश्योरेंस कराते थे  तथा उनकी मृत्यु के बाद मृतक व्यक्ति का रोड एक्सीडेंट दिखाकर हरियाणा के विभिन्न थानों में दर्ज करवाकर अलग-अलग कंपनियों से मृतक का बीमा कलेम हासिल करते थे। इनके इस अपराध में सरकारी कर्मचारी जैसे डाक्टर, पुलिस के कई कर्मचारी भी शामिल रहते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गैगं के सरगना पवन भोरिया पुत्र महेंद्र सिंह वासी सेवली थाना राई जिला सोनीपत व मोहित पुत्र बीर सिंह वासी रिणाना व विकास पुत्र राजसिंह वासी गुमाणा थाना सदर गोहाना के रूप में हुई है।