उत्तर कोरिया के नेता किम पुतिन से बातचीत करने निजी ट्रेन से रवाना हुए

 

 उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन करने के लिए निजी ट्रेन से रवाना हो गए। स्थानीय मीडिया ने इसकी सूचना दी। श्री किम के बुधवार तक व्लादिवोस्तोक पहुंचने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री किम को उत्तर कोरियाई वर्कर्स पार्टी, देश की सरकार और सशस्त्र बलों के प्रमुख अधिकारियों के साथ देखा गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा था कि श्री पुतिन और श्री किम 25 अप्रैल को पूर्वी रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में बैठक करेंगे। श्री उशाकोव ने उल्लेख किया है कि दोनों नेताओं के बीच वार्ता कोरियाई उपद्वीप की परमाणु समस्या के राजनीतिक और राजनयिक समाधान के मुद्दे पर घ्यान केंद्रीत करेगी। गौरतलब है कि रूस और उत्तर कोरिया के नेताओं की बीच यह पहली बैठक होगी।