एक नजर

प्रो-कबड्डी को टक्कर देने उतरी नई लीग

नई दिल्ली – सातवें सत्र में प्रवेश करने जा रही प्रो कबड्डी लीग को टक्कर देने अब एक नई लीग इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईआईपीकेएल) मैदान में आ गई है और इसकी शुरुआत 13 मई से पुणे में होगी।  प्रो-कबड्डी लीग के सातवें सत्र के लिए खिलाडि़यों की दो दिन की नीलामी मंगलवार को मुंबई में समाप्त हुई थी और इसके अगले दिन बुधवार को दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आईआईपीकेएल के पहले संस्करण का ऐलान कर दिया गया, जो 13 मई से चार जून तक चलेगा। दिलचस्प बात है कि प्रो-कबड्डी लीग का सातवां संस्करण 19 जुलाई से नौ अक्तूबर तक होगा।

गांगुली को नहीं रोका जा सकता

नई दिल्ली – बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को उनके खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत के बावजूद आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठने से नहीं रोका जाएगा। उन्हें इस मामले में बीसीसीआई लोकपाल के सामने स्वयं उपस्थित होना पड़ सकता है। गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार हैं जिसे 12 अप्रैल को कोलकाता में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच खेलना है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार जस्टिस (रिटायर्ड) डीके जैन इस मामले में अंतिम फैसला देने से पहले इस पूर्व भारतीय कप्तान का पक्ष सुनना चाहते हैं। कोलकाता के तीन प्रशंसकों भासवती सांतुआ, रणजीत सील और अभिजीत मुखर्जी ने बीसीसीआई लोकपाल डी के जैन को पत्र लिखकर आरोप लगाया

कि पूर्व भारतीय कप्तान की दोहरी भूमिका हितों के टकराव के अंतर्गत आती है।