कंबाइन के नीचे आने से किसान की मौत

जींद –जींद जिले के अलीपुरा गांव के खेतों में शनिवार सुबह गेहूं कटाई के दौरान कंबाइन के नीचे आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीपुरा गांव के सुनील के खेत में कंबाइन से गेहूं की कटाई की जा रही थी। सुबह वह मेढ़ के साथ बची हुई गेहूं को कंबाइन के आगे डाल रहा था। उसी दौरान सुनील का पांव फिसल गया और वह कंबाइन के पिछले टायर के नीचे आ गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा रामभज ने बताया कि घटना इतफाकिया हुई है। मृतक के दो बच्चे और पत्नी है। उचाना थाना के जांच मनजीत ने बताया कि मेढ़ से पांव फिसलकर किसान कंबाइन के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।