करियर रिसोर्स

क्या इग्नू में भी मर्चेंट नेवी का कोर्स उपलब्ध है?   

– पवन, मंडी

इग्नू द्वारा डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ शिपिंग, मुंबई के साथ मिलकर डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस कोर्स की शुरुआत की गई है। इसमें समुद्री विज्ञान की विविध विधाओं के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं को शामिल किया गया है ताकि मर्चेंट नेवी के करियर में युवाओं को अपेक्षाकृत आसानी हो और वे इस क्षेत्र में अच्छी तरह से अपने कदम आगे बढ़ा सकें।

एग्री बिजनेस में एमबीए के बाद करियर की क्या संभावनाएं  हैं ?

– आंचल, किन्नौर

एग्री बिजनेस में एमबीए करने के बाद रोजगार के ढेरों अवसर उपलब्ध होते हैं। आज कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इस क्षेत्र में प्रशिक्षित व्यक्तियों को अच्छे वेतनमान पर नियुक्त कर रही हैं। इसके अलावा राष्ट्रीकृत बैंकों की कृषि अधिकारी परीक्षा में बैठ कर इस क्षेत्र में अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। कृषि संबंधी उत्पादों का स्वयं का व्यापार भी आरंभ किया जा सकता है। कृषि एक विस्तृत क्षेत्र है। जो व्यक्ति कृषि के क्षेत्र में कोई भी कोर्स कर लेता है, उसके लिए रोजगार का आकाश खुल जाता है।