कश्मीर में जनजीवन हुआ सामान्य

श्रीनगर-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में दो दिनों की हड़ताल के बाद बुधवार को जनजीवन सामान्य हो गया।
दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आज सुबह से खुले हैं और सभी सड़कों पर वाहन की आवाजाही सामान्य है। सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में काम काज सामान्य है। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल और राज्य के पुलिसकर्मी तैनात हैं।किसी संगठन की ओर से हड़ताल को लेकर आह्वान नहीं किये जाने के बावजूद सोमवार और मंगलवार लगातार दो दिनों तक हड़ताल के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में सोमवार को सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान हुई भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयाबा के शीर्ष कमांडर समेत चार स्थानीय आतंकवादी मारे गये और सुरक्षा बलों के चार जवान घायल हो गये थे।