कांग्रेस की सहयोगी पार्टी पर योगी का विवादित ट्वीट

लखनऊ – लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच राजनीतिक नेताओं के बीच विवादित बयानों का दौर जारी है। केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के नामांकन करने के बाद बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं। आलोचना और आरोप-प्रत्यारोप के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस की आलोचना के लिए किए एक ट्वीट के कारण विवादों के घेरे में आ गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में राजनीतिक दल मुस्लिम लीग को एक वायरस के समान बताया है। बुधवार रात अपने एक ट्वीट  में योगी ने मुस्लिम लीग और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। योगी ने अपने ट्वीट में लिखा,’मुस्लिम लीग एक वायरस है। एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। सोचिये अगर ये जीत गए तो क्या होगा ? ये वायरस पूरे देश मे फैल जाएगा।’