केनेथ चक्रवात से कोमोरोस और मोजांबिक में नौ की मौत

 

संयुक्त राष्ट्र- केनेथ चक्रवात के कोमोरोस और मोज़ाम्बिक टकराने में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है और 59000 से अधिक लोग इससे प्रभावित हुये है।संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को कहा कि कोमोरोस में चक्रवता से 4 लोगों की मौत हुयी है और 182 लोग घायल हुए है और 41000 से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है।श्री दुजारिक ने कहा कि मोजाम्बिक में पांच लोगों के मरने और 18000 से अधिक लोगों के विस्थापित होने रिपोर्ट है। इससे 3380 घर नष्ट हो गए हैं और देश में स्कूलों और स्वास्थ्य सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता प्रमुख मार्क लोवॉक चक्रवात प्रभावित क्षेत्रो में लोगों को भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य, पानी और स्वच्छता सहायता प्रदान करने के लिए आपातकालीन कोष से 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता दी है।