कैदियों के हाथ में कमाल का हुनर

सोलन— सोलन, शिमला और सिरमौर की जेलों में बंद कैदी कमाल के कारीगर हंै। उनके दिमाग और हुनर का एक नमूना सोलन के कमेटी हाल में देखने को मिला। गुरुवार को निदेशक जेल और सुधारात्मक सेवाएं हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से तीन दिवसीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने किया। सोलन, सिरमौर, कैथू और कंडा की जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार विभिन्न प्रकार का सामान जैसे फर्नीचर, बेकरी उत्पाद, शॉल-टोपी, फुटमैट, मसाले और गमला स्टैंड इत्यादि यहां प्रदर्शित किए गए हैं।। खास बात यह कि कैदियों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट क्वालिटी के मामले में बाजार में बिकने वाले उत्पादों से कम नहीं हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि इनका रेट बाजार से काफी कम है। जानकारी के अनुसार उत्पाद करीब 40 कारीगरों की मेहनत का नतीजा है। इन्हें बनाने वालों में कुछ बाहरी राज्यों के कैदी भी शामिल हंै। हिमकारा के बैनर तले बने इन उत्पादों से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा कैदियों को भी मिलेगा।