कोलकाता-बंगलूर में करो या मरो मुकाबला आज

कोलकाता – अपने लगातार तीन मैच हारने के बाद निराश दिख रही दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स शुक्रवार को घरेलू ईडन गार्डन मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के खिलाफ अपनी हार का निराशाजनक क्रम तोड़ने का प्रयास करेगी। आईसीसी विश्वकप के लिए भारतीय टीम में प्रवेश पाने वाले कार्तिक का प्रयास रहेगा कि वह अपनी टीम को वापस पटरी पर लाकर खुद के प्रदर्शन को भी साबित करें। कोलकाता का अब तक टूर्नामेंट में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जबकि अपने पिछले तीनों मैच हारने के बाद उसकी स्थिति काफी खराब हो गई है। केकेआर ने पिछला मैच चेन्नई से अपने ही मैदान पर पांच विकेट से हारा था, जबकि पिछले दो मैचों में इसी मैदान पर दिल्ली से सात विकेट और चेन्नई से उसके मैदान पर सात विकेट से हार गई थी। केकेआर आठ मैचों में चार जीत और चार हार के बाद तालिका में इस समय छठे नंबर पर है, जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली बंगलूर आठ मैचों में सात हारने के बाद आखिरी स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं। बंगलूर के लिए शेष बचे मैचों में स्थिति करो या मरो की है और हर मैच जीतना अनिवार्य हो गया है। वह जहां बाकी टीमों के समीकरण खराब कर सकती है, वहीं कोलकाता के लिए अभी उम्मीदें बची हुई हैं, लेकिन उसे भी अगले मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि केकेआर के लिए स्थिति आसान नहीं है, जिसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल का खेलना अगले मैच में संदिग्ध है। उन्हें बुधवार को ईडन गार्डन में अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी।