गूगल ने एक बार फिर डूडल बनाकर मतदाताओं को किया प्रेरित

 

नयी दिल्ली-देश में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और सर्च इंजन गूगल ने इस अवसर पर एक बार फिर डूडल बनाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेने के लिए प्रेरित किया है। दूसरे चरण में देशभर की 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। चुनाव को लेकर मतदाताओं में जहां एक ओर जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है, वहीं गूगल ने भी अपने डूडल के जरिये लोगों को मतदान के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया है और संदेश दिया है क‍ि लोकतंत्र में मतदान का कितना महत्व होता है तथा लोग कैसे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इससे पहले चरण के चुनाव के दौरान भी गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को मतदान का महत्व और तरीका समझाया था और अब एक बार फिर गूगल ने दूसरे चरण के चुनाव के दौरान वही डूडल बनाया है। गूगल ने डूडल बनाकर लोगों से मतदान यानी वोट करने की अपील की है। इस डूडल में उंगली पर स्याही लगी दिखाई दे रही है जिस पर क्लिक करते ही यूजर्स को ‘हाउ टू वोट इंडिया’ का पेज खुल रहा है। इस पेज पर मतदान की पूरी प्रक्रिया समझायी गयी है। गूगल ने अपने डूडल में उंगुली पर लगी जो नीली स्‍याही दर्शायी है, वह भारत में मतदान के बाद मतदाताओं को लगायी जाती है। यह स्‍याही आम तौर पर मतदाताओं की तर्जनी अंगुली पर लगाई जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक ही व्यक्ति बार-बार मतदान न कर सके।