चंबा की दो बेटियों ने भरी टॉप-10 की उड़ान

चंबा —अल सुबह उठ कर चुल्हा चौका..पशुओं की सेवा..परिवार के लिए खाना तैयार करना..फिर समय स्कू ल के काम के लिए निकालना..कितना मुशिकल है। जी हां! मुशिकल परिस्थितियों  के बीच पहाड़ी पिछड़े एवं मेहनती जिला चंबा की बेेटियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा मंे प्रदेशभर में टॉप टेन में जगह बना कर बेटियों को कोख में ही मारने की हल्की सोच रखने वालों को आईना दिखा दिया है। सोमवार को बोर्ड की ओर से घोषित किए दसवीं के परीक्षा परिणामों मंे चंबा की दो छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बना कर प्रदेशभर मंे पिछड़े जिला का नाम चमकाया है। निजी स्कूलोें में पढ़ी इन लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन कर सरकारी स्कूल को पीछे धकेल दिया है। उपमंडल चुवाड़ी के तहत आने वाले ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सिहुंता मंे शिक्षा ग्रहण कर नाशिक ने 97.86 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेशभर में सातवां स्थान हासिल किया है, वहीं चंबा के राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल की छात्रा अनन्या सूरी ने 97.7 प्रतिशत अंक लेकर टॉप टेन मेें आठवां मुकाम पाया है। बेटियों की इस उपलब्धी से उनके अविभावकों सहित जिलाभर में खुशी की लहर है। टॉप टेन में जगह बनाने पर स्कूल स्टाफ इलाकावासियों अभिभावकों एवं छात्रों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।