चुनावों के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग

सलूणी – लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में 19 मई को हिमाचल में होने वाले चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण का दौर शुरू हो गया है। इसके लिए डलहौजी विधानसभा में 112 पोलिंग बूथों के लिए पहले प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को उपमंडल मुख्यालय सलूणी में किया गया, जहां चुनावों में अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया, प्रयुक्त होने वाली मशीनों व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी दी। डलहौजी चुनाव अधिकारी एवं सलूणी विजय कुमार धीमान ने कहा कि चुनावों को लेकर डलहौजी विधानसभा की पोलिंग पार्टियों का यह पहला प्रशिक्षण शिविर था। इसमें कई अहम जानकारियां दी गईं और दूसरे चरण का प्रशिक्षण अब छह मई को दिया जाएगा।