चुनाव आयोग के आदेश पर सरकार ने जारी किए निर्देश

बोर्ड-निगमों के मुखिया नहीं कर पाएंगे प्रचार

शिमला – प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी विभागाध्यक्षों, बोर्डों, निगमों के मुखियाओं को चुनाव प्रचार में भाग ने लेने के सख्त निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को जरुरी निर्देश जारी करते हुए सूचित किया है कि उनका काई भी अधिकारी या कर्मचारी चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल न हो। चुनाव विभाग ने इस संबंध में राज्य सरकार को इस बात का खास ख्याल रखने को कहा है। चुनाव विभाग से जारी आदेशों की अनुपालना करते हुए कार्मिक विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को इस संदर्भ में सूचित करते हुए सरकारी कर्मचारी के राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने को कहा है। इस संबंध में सभी विभागों को पत्र जारी कर सूचित कर दिया गया है।

दो अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार

प्रदेश सरकार ने दो अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा सौंप दिया है। आईएएस अधिकारी एवं विशेष सचिव शिक्षा मुकेश रेपसवाल को विशेष सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसी तरह से हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी डा. मधु चौधरी को आयुक्त नगर निगम धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। इस संदर्भ में कार्मिक विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है।