चुनाव आयोग ने मेनका को दी चेतावनी

 

नई दिल्ली-चुनाव आयोग ने केन्द्रीय महिला सशक्तीकरण एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दिये गये भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है और इसके लिए उसने उन्हें चेतावनी दी है और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने की हिदायत दी है। आयोग ने सुल्तानपुर के सर कोड़ा गाँव में श्रीमती गांधी के 14 अप्रैल के चुनावी भाषण का वीडियो क्लिप मंगाकर उसका अध्ययन किया और पाया कि उन्होंने अपने भाषण से आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने सोमवार को एक आदेश में यह बात कही।गौरतलब है कि 16 अप्रैल को आयोग ने श्रीमती गाँधी पर एक अन्य मामले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेने से रोक लगाई थी।