चुनाव आयोग ने सिद्धू पर लगाया 72 घंटे का बैन

नई दिल्ली -लोकसभा चुनाव 2019 के चलते पूरे देश में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअल चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर लगाया 72 घंटों के लिए प्रतिबंध लगाया है। अब 72 घंटो तक नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू पर धर्म के आधार पर मांगने का आरोप है। 16 अप्रैल को बिहार के कटिहार संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा था कि आप अल्पसंख्यक होकर भी यहां बहुसंख्यक हो। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो उम्मीदवार तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता। निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। इससे पहले उन्हें चुनाव आयोगी की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था।