चुनाव मैदान में अब तक 15 प्रत्याशी

मंडी से रामस्वरूप शर्मा के साथ दो और ने दाखिल किया नामांकन पत्र

शिमला – चुनावी दंगल में प्रदेश के मुख्य दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी भाग्य आजमाने के लिए उतरे हैं। हर कोई चुनावी आहूति डालने की तैयारी में है। अभी नामांकन पत्र भरने के लिए कई और दिन शेष हैं जिसमें माना जा रहा है कि कुछ और लोग बतौर निर्दलीय भाग्य आजमाएंगे। बुधवार तक प्रदेश में कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ चुके हैं। इसमें बड़े राजनीतिक दलों के समीकरण बिगाड़ने के लिए कई लोग मैदान में हैं। कांग्रेस की ओर से जहां अभी तक कर्नल धनीराम शांडिल ने शिमला संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरा है, वहीं मंडी से रामस्वरूप शर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी  के रूप में पर्चा भरा। गुरुवार को कांग्रेस के आश्रय शर्मा, रामलाल ठाकुर और भाजपा के सुरेश कश्यप अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बुधवार को चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें से   भाजपा के रामस्वरूप शर्मा पुत्र रामेश्वर शर्मा गांव व डाकघर जलपेहड़, तहसील जोगिंद्रनगर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा ठियोग से धर्मेंद्र पुत्र जीत सिंह मतियाणा ने बतौर आजाद उम्मीदवार तथा सेसराम पुत्र केवल राम गांव वशिष्ठ, तहसील मनाली ने बसपा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अतिरिक्त कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से संजीव गुलेरिया पुत्र शैलेंद्र सिंह तहसील नूरपुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व मंगलवार को कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। शिमला संसदीय क्षेत्र से कर्नल धनीराम शांडिल ने कांग्रेस से नामांकन भरा, जबकि अमित नंदा ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस से नामांकन भरा था। मंडी सीट से देवराज भारद्वाज ने निर्दलीय उम्मीदवार तथा दलीप सिंह कायथ ने माकपा से नामांकन भरा। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से केहर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी, प्रेम चंद विश्वकर्मा ने नव भारत एकता दल, डा. स्वरूप सिंह राणा ने स्वाभिमान पार्टी तथा सुभाष चंद ने हिमाचल जन क्रांति उम्मीदवार के रूप  में नामांकन पत्र दाखिल किया।