चूड़धार से लौट रहे लड़का-लड़की भटके रास्ता, तलाश में निकली टीम और बर्फबारी शुरू।

चूड़धार मंदिर से वापस आ रहे दो पर्यटक रास्ता भटक जाने से दो दिन से लापता हैं। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मध्यप्रदेश उदयपुर के नितेश पुत्र रतनलाल व लुधियाना पंजाब की हिमांशी शर्मा पुत्री नरेंद्र शर्मा चूड़धार के लिए निकले थे, ये दोनों रविवार को चूड़धार तक नही पहुंच पाए। पूरी रात जंगल की गुफा में गुजारने के बाद सोमवार सुबह दोनों चूड़धार मंदिर पहुंचे और दर्शन करने के बाद वापस नौहराधार के लिए निकल गए। शिवलिंग से नीचे करीब 500 मीटर के पास वे रास्ता भटक गए और रात उन्होंने नौहराधार होटल में फोन किया कि हम लोग रास्ता भटक गए हैं, फिर तुरंत पुलिस विभाग, रेवेन्यू, वन विभाग व नौहराधार के लोग रेस्क्यू पर निकले, लेकिन मंगलवार सुबह बिगड़े मौसम ने रेस्क्यू टीम के लिए दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। सुबह से ही बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। अब मौसम खुलते ही टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकलेगी। हालांकि चूड़धार में इन दिनों सात-आठ फुट बर्फ जमी पड़ी है। रोक के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं।