चेन्नई में कोलकाता की धुनाई

चेन्नई -टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 109 रन का टारगेट दिया। कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 108 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा आंद्रे रसेल ने 50 रन बनाए। रसेल 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया। दीपक चाहर की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज विवश नजर आए। पारी के शुरुआती पांच ओवरों में उन्होंने तीन ओवर डाले और महज 14 देकर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने कुल चार ओवर में 20 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। इनके अलावा हरभजन सिंह भी खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा इमरान ताहिर ने भी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया।