जहूर जैदी की पोस्टिंग को लॉ डिपार्टमेंट से मांगी ओपीनियन

शिमला —कोटखाई गैंग रेप और मर्डर केस से जुड़े पुलिस लॉकअप में हुई सूरज हत्या केस में जमानत पर चल रहे आईजी जहूर जैदी की पोस्टिंग को लेकर प्रदेश सचिवालय में फाइल चल पड़ी है। गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जैदी की जमानत से संबंधित पूरी सूचना की फाइल पुलिस मुख्यालय से आई है, जिसे अब विधि विभाग को भेज दी गई है। गृह विभाग ने विधि विभाग को यह फाइल ओपीनियन के लिए भेज दी है। ऐसे में अब जैदी की पोस्टिंग मामले पर अंतिम फैसला प्रदेश सरकार करेगी। उल्लेखनीय है कि कोटखाई गैंग रेप और मर्डर केस से जुडे़ सूरज हत्या मामले में आईजी जैदी, पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी, डीएसपी मनोज जोशी सहित आठ पुलिस जवान गिरफ्तार हुए थे, जिसमें जैदी को सुप्रीम कोर्ट और डीडब्ल्यू नेगी को प्रदेश हाईकोर्ट ने जमानत मिली है। जबकि अन्य अभी तक न्यायिक हिरासत में ही हैं। ऐसे में अब आईजी जैदी और पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी के सस्पेंशन रद्द होने में अभी समय लग सकते हैं। 

नेगी ने किया पीएचक्यू में रिपोर्ट

सूरज हत्या कांड केस में जमानत पर चल रहे शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय शिमला पहुंचे। हालांकि अभी वह अंडर सस्पेंशन हैं, लेकिन हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने पीएचक्यू में हाजिरी लगाई। उन्हें 17 अप्रैल को जमानत मिली थी। जानकारी के मुताबिक नेगी ने सोमवार को डीजीपी सीताराम मरडी के पास रिपोर्ट किया है। जब तक प्रदेश सरकार उन्हें पोस्टिंग के लिए मंजूरी नहीं देती, तब तक वह ज्वाइनिंग नहीं कर सकेंगे। डीडब्ल्यू नेगी मामले में अभी तक पुलिस मुख्यालय से कोई फाइल नहीं आई है।