ट्रक से उठी चिंगारी और पूरा गगल जाम, बणोई से इच्छी-चैतड़ू तक लगी गाडिय़ों की कतारें।

गगल बाजार में मंगलवार सुबह ही महाजाम लग गया। छात्रों का स्कूल, तो कर्मचारियों का दफ्तर जाने का वक्त और ठीक उसी वक्त एक ट्रक से उठी चिंगारी ने पूरा गगल जाम कर डाला। हुआ यूं कि सुबह-सवेरे ठीक मांझी पुल पर एक ट्रक से चिंगारी उठनी शुरू हो गई, बस फिर क्या था। एक ट्रक की चिंगारी से तीनों सड़कों पर दो-दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बणोई से इच्छी, तो गगल चौक से चैतड़ू तक गाडिय़ों की कतारें लग गईं। अढ़ाई घंटे तक थमी इस रफ्तार में कई सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारी, एंबुलेंस, स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र फंसे रहे। यातायात और पुलिस थाना कर्मचारियों को भी जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कड़ी जदोजहद के बाद जेसीबी से से ट्रक हटाया गया।