ठियोग में गिरी गाड़ी, दो जख्मी।

ठियोग के कुंदली-ठंडा खड रोड पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में दो लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है! हादसा सोमवार देर शाम कुंदली गांव के किरपा-कैंची में पेश आया। हादसे की पुष्टि डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने की है।