धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी रफ्तार

चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को दिया 133 रन का लक्ष्य

हैदराबाद -हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 133 रन का टारगेट दिया। चेन्नई की तरफ से डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके अलावा शेन वॉटशन ने 30 रन, सुरेश रैना ने 13 और अंबाती रायुडू ने 25 रन बनाए। केदार जाधव एक रन और सैम बिलिंग्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जडेजा ने दस रन बनाए।  चेन्नई की शुरुआत काफी धीमी रही और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरू के चार ओवर में मजह 15 रन ही बन सके, लेकिन इसके बाद डु प्लेसिस और वॉटसन ने रन की रफ्तार को बढ़ाया और अगले चार ओवर में 48 रन ठोक डाले।   हालांकि, 79 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लगा और शेन वॉटसन 45 रन पर पवेलियन लौट गए। शेन वॉटसन ने 29 गेंदों में  31 रन बनाए। उन्हें शहबाज नदीम ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड किया। इसके बाद अलगे ही ओवर की दूसरी गेंद पर विजय शंकर ने फॉफ डु प्लेसिस को 45 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।