निजी स्कूलों के साथ मीटिंग करें उपनिदेशक

शिमला – प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोतरी और फंड को लेकर की जा रही मनमानी पर नकेल कसने के लिए शिक्षा उपनिदेशकों को स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा ने इस संबध में बुधवार को सभी जिला शिक्षा उपनिदेशकों के साथ बैठक की। इसमें जिला उपनिदेशकों को प्राइवेट स्कूल मैनजमेंट कमेटी के साथ चार और पांच अप्रैल को बैठक करने के लिए कहा गया है। उपनिदेशकों को प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के साथ के होने वाली बैठक की रिपोर्ट छह अप्रैल तक सौंपनी होगी। वहीं, निदेशक ने बैठक में फीस बढ़ोतरी और अन्य फंड को लेकर भी चर्चा की। इसमें स्कूलों द्वारा बेची जा रही किताबों, वर्दी, स्टेशनरी, स्कूलों की ऑडिट रिपोर्ट, शिक्षक स्टाफ  द्वारा पूर्ण की जा रही न्यूनतम योग्यता व स्टाफ  को  दिए जा रहे वेतन के बारे में चर्चा की गई। शिक्षा निदेशक ने उपनिदेशकों को इन बिंदुओं पर स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करने को कहा है। साथ ही डिफाल्डर स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।