नॉर्मल एंबुलेंस में दवाआें की जांच

प्रदेश भर में 31 मेडिसिन के स्टॉक की हो रही पड़ताल

शिमला  – प्रदेश भर में सामान्य एंबुलेंस की चैकिंग शुरू हो गई है। इसमें 31 दवाआें के स्टॉक को जांचा जा रहा है। सामान्य एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवाएं रखी जा रही है या नहीं इस पर प्रदेश सरकार के  दिशानिर्देश के बाद जिला सीएमओ और बीएमओ हरकत में आ गए हैं। उन्होंने सभी अस्पताल एमएस से सामान्य एंबुलेंस में दी जाने वाली दवाआें के  साथ सुविधाआें का ब्यौरा मांगा है। इस पर कार्रवाई करते हुए शिमला, कांगड़ा व हमीरपुर अस्पतालों में एंबुलेंस की जांच  करने की सूचना है और उन्हें प्राथमिक इलाज वाली सुविधाआें से लैस होने के बारे में बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला सीएमओ और बीएमओ को ये निर्देश जारी किए गए थे कि वे अपने जिले में चलने वाली सभी सामान्य एंबुलेंस में यह चैक करें कि मापदंड के अनुरूप यह एंबुलेंस जीवन रक्षक दवाआें को रख रही हैं या नहीं। गौर हो प्रदेश में चल रही हर एंबुलेंस में 31 दवाआें के साथ दो स्ट्रेचर और आपात उपकरण रखने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा की समीक्षा बैठक के दौरान पिछले वर्ष जारी किए थे। इसमें स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा था कि प्रत्येक सामान्य एंबुलेंस में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप 31 दवाइयां, दो स्ट्रेचर व अन्य आपात उपकरणों की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाए। इस पर आगामी कदम उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला सीएमओ और बीएमओ को सामान्य एंबुलेंस में दवाआें का पूरा स्टॉक रखने के लिए कहा था। अब एमएस अपने अस्पतालों की एंबुलेंस को जांच रहा है। गौर हो कि अभी अस्पतालों में ज्यादातर एंबुलेंस संस्थाआें द्वारा चलाई जा रही हैं।