पहाड़ी तरानों पर रात भर झूमते रहे लोग।

 

जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर में आयोजित राज्य स्तरीय देवता मेला की दूसरी सांस्कृतिक संघ्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही। इस दौरान कुल्लवी कलाकार इंद्रजीत ने पहाड़ी नाटियों के माध्यम से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। संध्या में नूरपूर के अश्वनी शर्मा,कांगड़ा की निम्मो चौधरी,अंजनी व्यास व अनिल सूफी सहित स्थानीय व प्रदेश के अन्य भागों के कलाकारों ने श्रोताओं को खूब रिझाया। मेला संध्या के स्टार कलाकार इंद्रजीत ने सिर से पांव तक कुल्लवी पारम्परिक वेशभूषा में अपने सहयोगी नाटय दल के साथ कुल्लवी नाटियों का खूब धमाल मचाया। इन्द्रजीत ने पारंपरिक कुल्लवी लामण, हाड़े मामूआ, बुधुआ मामा, साजा लागा माघे रा, मीठा बड़ा लगदा मेरी झूरिये, तू एजी गरठे, बालूशाही ढोलकी रामा, लाड़ी शाऊंणिए, लाड़ी सरला, दिल लाणा हो रीनू, हमारे लागी हो कुल्लु री जाच और बाजी लोड़ी महाराज सहित कांगड़ी व चम्बयाली गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संध्या की शुरूआत सूरजमणि के शहनाई वादन से हुई । इस अवसर पर जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल जोगिंद्रनगर बी.एम ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस बीच हिमाचली गायक इंद्रजीत ने दिव्य हिमाचल टीवी से विशेष बातचीत में युवाओं को नशे से दूर रहने तथा वोट जरूर देने का आह्वान किया।