पहेलियां

1.

गोल मटोल पर न लुढ़कूं

रहूं जमीन पर लेटा इतना

पर जो न समझे वह अक्ल का मोटा

2.

 नीचे उजली ऊपर हरी

खड़ी खेत में उलटी परी

3.

एक किले में चालीस चोर सबका है मुहं काला पूंछ पकड़ रगड़ लगाओ झट कर दे उजियाला

4.

छिप देखी अमीन ने 

छोटी सी वह कली

छत दीवार पर पलती

मारे को धीरे चली

5.

घटत बढ़त का चक्र है

रूप है अति सलोना

ऐसे आंगन में खेलत है

न ही है जिसका कोना

उत्तरः 1. लोटा, 2. मूली, 3. माचिस

4 छिपकली, 5. घड़ी