पिंजौर में शौर्य दिवस पर शहीदों को नमन

पिंजौर। ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ पिंजौर में शौर्य दिवस मनाया गया। इतिहास साक्षी है कि नौ अप्रैल 1965 को गुजरात की सरदार व डाक पोस्ट पर तैनात द्वितीय बटालियन सीआरपीएफ की एक छोटी सी टुकड़ी ने पाकिस्तानी सेना के 3500 सैनिकी वाली एक विशेड उत्तर के हमले को नाकाम कर उन्हें पीछे खदेड़ दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 34 सैनिक मारे गए तथा कर्त्तव्य पथ पर इस दौरान आठ जवान भी शहीद हो गए। तब से यह दिवस मनाया जाता है । इसी शृंखला में वीर सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए इस गु्रप केंद्र के क्वाटर गार्ह पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके द्वारा प्रदर्शित शौर्य व बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर इस गु्रप केंद्र के दुर्गा प्रसाद, कमांडेट ने शौर्य दिवस के महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया तथा गुप केंद्र एवं 237 बटालियन के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को शपथ दिलाई ।