पीएम मोदी के खिलाफ खड़ा होगा मोदी का ही ‘चेहरा’

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही हर सियासी पार्टी और हर उम्मीदवार अपनी जीत का दावा करता नजर आ रहा है। 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस से चुनाव नामांकन भरने को लेकर तैयारियां पूरे जोरों पर हैं।  इस सीट पर पीएम मोदी को टक्कर देने तमिलनाडु के 111 किसान, पूर्व बीएसएफ कांस्टेबल, हाई कोर्ट के पूर्व जज, समेत कई और प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। साथ ही इस सीट पर मोदी की तरह ही दिखने वाले अभिनंदन पाठक भी नामांकन भरने जा रहे हैं। अभिनंदन पाठक ने कहा कि मैं वाराणसी से 26 तारीख को नामांकन दाखिल करूंगा। साथ ही लखनऊ से भी नामांकन दाखिल किया है। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए अभिनंदन ने कहा कि बीजेपी जुमलों के लिए जानी जाने वाली एक पार्टी है, जिसने लोगों को अच्छे दिन का वादा किया था।  उधर, अभिनंदन पाठक को चुनाव आयोग ने ‘एक वोट, एक नोट’ की टिप्पणी करने के आरोप में नोटिस भेजा है। पाठक ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा था कि ‘एक वोट, एक नोट’ उनका चुनावी नारा होगा।