पूर्व एसपी को कोर्ट से मिली जमानत।

शिमला। बहुचर्चित कोटखाई गुडिय़ा रेप मर्डर से जुड़े सूरज हत्याकांड मामले में हिरासत में चल रहे पूर्व शिमला एसपी डीडब्ल्यू नेगी को कोर्ट ने जमानत दे दी है। गुरुवार को जमानत याचिका पर सुनवाई जज सुरेश्वर ठाकुर के अदालत में हुई। गौरतलब है कि पूर्व एसपी नेगी पर झूठी एफआईआर बनाने, सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने, तथ्यों को छुपाने तथा पकड़े गए एक कथित आरोपी राजू के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कुछ लोगों को गवाह भी बनाया है। इनमें पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मी भी शामिल बताए गए हैं। कोटखाई में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी व मर्डर के दौरान नेगी शिमला में एसपी थे। सीबीआई के एडवोकेट अंशुल बंसल ने बताया कि डीडब्ल्यू की जमानत याचिका कोर्ट में लगी थी, जिस पर न्यायाधीश ने पूर्व आईजी जहूर जैदी को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत को आधार मान कर मामले को समान समझते हुए जमानत दे दी है, जबकि अन्य आरोपियों की जमानत याचिका न्यायालय में विचाराधीन है।