प्रदेश के चार कालेजों के रुके 28 करोड़

क्लस्टर यूनिवर्सिटी के अधीन महाविद्यालयों के बजट पर एमएचआरडी का फैसला

 शिमला —केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने हिमाचल के चार कालेजों का 28 करोड़ का बजट रोक दिया है। केंद्र सरकार द्वारा बजट रोकने के बाद हिमाचल शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ गई है। ये चार कालेज वे हैं, जिन्हें क्लस्टर विश्वविद्यालय के अधीन किया गया है। हैरत है कि क्लस्टर के अतंर्गत आने वाले तीन कालेजों की लापरवाही से यह बजट रुका है। ऐसे में क्लस्टर विश्वविद्यालय के तहत होने वाले कार्यों पर भी संकट आ गया है। बता दें कि भारत सरकार ने दो साल पहले क्लस्टर विश्वविद्यालय के लिए हिमाचल को 55 करोड़ की अलग राशि स्वीकृत की थी। इस राशि से क्लस्टर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले चार कालेजों के भवन निर्माण और अन्य सुविधाओं को लेकर कार्य करना था। भारत सरकार ने दो साल पहले मंडी कालेज को 11, सुंदरनगर, द्रंग और बासा को पांच-पांच करोड़ की अलग-अलग राशि दे भी दी थी। उस समय भारत सरकार ने यह शर्त रखी थी कि बाकी राशि दिए हुए बजट को खर्च करने के बाद स्वीकृत की जाएगी। हैरत है कि दो सालों से मंडी, सुंदरनगर और द्रंग कालेज का भवन निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वहीं लोक निर्माण विभाग को कार्य का जिम्मा भी दे दिया है, लेकिन भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। यही वजह है कि तीन कालेजों में कार्य शुरू होने की वजह से बासा कालेज का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट (यूसी) भी भारत सरकार को शिक्षा विभाग नहीं भेज पा रहा है। हिमाचल में क्लस्टर विश्वविद्यालय के कार्यों में हो रही देरी से भारत सरकार ने भी हिमाचल को फटकार लगाई है। एमएचआरडी कई बार उच्च शिक्षा विभाग को रिमाइंडर जारी कर चुका है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की गंभीरता से कालेजों के भवन निर्माण कार्यों को लोक निर्माण विभाग से जल्द करवाने को लेकर सख्त आदेश जारी नहीं कर रहे हैं। जुलाई से शुरू होने वाले नए सेशन में मंडी के चार कालेज कलस्टर के अधीन रहकर कार्य करेंगे। अभी कालेजों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, लेकिन सरकार के निर्देशों के बाद अब नए सेशन से चार कालेज क्लस्टर के अधीन ही रहेंगे।

एमएचआरडी के साथ मीटिंग मई में

बता दें कि मई महीने में रूसा के तहत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय हिमाचल के साथ रिव्यू बैठक लेंगे। इस बैठक में रूसा के तहत बनाए गए क्लस्टर विश्वविद्यालय का भी स्टेटस लिया जाएगा।