बरोट के पास दरकी पहाड़ी, ऊहल नदी में गिरा मलबा

बरोट –  बरोट से दो किलोमीटर दूर हलदेहड़ के सामने बुधवार सुबह हुए भू-स्खलन में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया। भू-स्खलन से भारी मात्रा में आए मलबे ने ऊहल नदी का भी करीब 20 मीटर तक हिस्सा चपेट में ले लिया। इस कारण मात्र पांच मीटर से ही ऊहल नदी बह रही है, जिस कारण नदी  पर झील बनने का भी खतरा मंडराने लगा है। बरोट से दो किलोमीटर दूर जिस स्थान पर भू-स्खलन हुआ है, वहां से चार गांवों के लिए रास्ता भी था। यह रास्ता कुछ दिन पहले ही हुए हल्के भू-स्खलन के बाद से बंद हो गया था, लेकिन बुधवार सुबह करीब दस बजे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया।